प्रश्न-231.
मुट्ठी गरम करना
(क) हीटर पर आग तापकर मैंने मुट्ठी गरम की
(ख) कोयले की आग पर मैंने मुट्ठी सेंकी
(ग) सरकारी कार्यालयों में बिना मुट्ठी गरम किए कोई काम होनेवाला नहीं है
(घ) मुट्ठी सेकने से ठंढ नहीं लगती है
View Answer @ LIS Cafe
उत्तर:
(ग) सरकारी कार्यालयों में बिना मुट्ठी गरम किए कोई काम होनेवाला नहीं है
प्रश्न-232.
पट्टी पढ़ाना
(क) हम लकड़ी की पट्टी पर लिखते हैं
(ख) बिहार के रिटायर्ड बेईमान राजनेता जनता को पट्टी पढ़ाते हैं ।
(ग) लकड़ी की पट्टी की स्लेट मजबूत होती है
(घ) लकड़ी की पट्टी पर अक्षर बनता है
View Answer @ LIS Cafe
उत्तर:
(ख) बिहार के रिटायर्ड बेईमान राजनेता जनता को पट्टी पढ़ाते हैं ।
प्रश्न-233.
दाल न गलना
(क) अगले चुनाव में तेज की दाल गलने वाली नहीं है।
(ख) मसूर की दाल जल्दी गलती है
(ग) रहर की दाल देर से गलती है
(घ) चने की दाल गलने में विलम्ब होता है
View Answer @ LIS Cafe
उत्तर:
(क) अगले चुनाव में तेज की दाल गलने वाली नहीं है।
प्रश्न-234.
घड़ों पानी पड़ना
(क) घड़ा चूता है
(ख) घड़ा फूट गया
(ग) घड़ा में पानी भरा है।
(घ) चोरी में पकड़े जाने पर मानो उस पर घड़ों पानी पड़ गया ।
View Answer @ LIS Cafe
उत्तर:
(घ) चोरी में पकड़े जाने पर मानो उस पर घड़ों पानी पड़ गया ।
प्रश्न-235.
अंधे की लकड़ी होना
(क) अंधे को लकड़ी लेनी पड़ती है
(ख) अंधे लकड़ी के सहारे चलते हैं
(ग) पुत्र पिता के लिए बुढ़ापे में अंधे को लकड़ी होता है
(घ) अंधे की लकड़ी कमजोर है
View Answer @ LIS Cafe
उत्तर:
(ग) पुत्र पिता के लिए बुढ़ापे में अंधे को लकड़ी होता है
प्रश्न-236.
चाँदी के जूते मारना
(क) चाँदी के जूते राजा पहनते हैं
(ख) सड़क निर्माण का ठीका लेने के लिए अभियंताओं को चाँदी के जूते मारने पड़ते हैं
(ग) चाँदी के जूते कम बनते हैं
(घ) चाँदी के जूते नहीं बनते हैं।
View Answer @ LIS Cafe
उत्तर:
(ख) सड़क निर्माण का ठीका लेने के लिए अभियंताओं को चाँदी के जूते मारने पड़ते हैं
प्रश्न-237.
गला छूटना
(क) जापान से भारत की दोस्ती हो गयी। चीन से गला छूट गया
(ख) गला लंबा है
(ग) गला कट गया
(घ) गला नाटा है
View Answer @ LIS Cafe
उत्तर:
(क) जापान से भारत की दोस्ती हो गयी। चीन से गला छूट गया
प्रश्न-238.
कंधा लगाना
(क) कंधा चौड़ा है
(ख) कंधा मजबूत है
(ग) कंधा मुलायम है
(घ) बेटियों की शादी में पूरा खानदान अपना कंधा लगा देता है
View Answer @ LIS Cafe
उत्तर:
(घ) बेटियों की शादी में पूरा खानदान अपना कंधा लगा देता है
प्रश्न-239.
लकीर का फकीर होना
(क) परम्परावादी होना
(ख) लम्बा होना
(ग) फकीर होना
(घ) आधुनिक होना
View Answer @ LIS Cafe
उत्तर:
(क) परम्परावादी होना
प्रश्न-240.
छठी का दूध याद आना
(क) प्रिय दिन
(ख) अत्यधिक कठिन होना
(ग) उल्लासपूर्ण दिन
(घ) उत्साहपूर्ण दिन
View Answer @ LIS Cafe
उत्तर:
(ख) अत्यधिक कठिन होना
0 Comments