SET-04-00 31 हाल ही में भारत और किस देश के बीच 50 वर्षों से अधिक समय से बंद पड़े हल्दीबाड़ी - चिलाहाटी रेलवे मार्ग की बहाली के माध्यम से मालगाड़ियों का नियमित संचालन शुरू किया गया?
(क) नेपाल
(ख) बांग्लादेश
(ग) श्रीलंका
(घ) पाकिस्तान
View Answer @ LIS Cafe
Answer: (B)
SET-04-00 32 किस देश ने 04 अगस्त 2021 को इस बात पर जोर दिया कि दक्षिण चीन सागर पर आचार संहिता पूरी तरह से प्रासंगिक संयुक्त राष्ट्र संधि के अनुरूप होनी चाहिए?
(क) नेपाल
(ख) पाकिस्तान
(ग) चीन
(घ) भारत
View Answer @ LIS Cafe
Answer: (D)
SET-04-00 33 हाल ही में किस भारतीय पहलवान ने टोक्यो ओलम्पिक में 57 कोलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में रजत पदक जीत लिया है?
(क) रवि कुमार दहिया
(ख) सुशील कुमार
(ग) दीपक पूनिया
(घ) योगेश्वर दत्त
View Answer @ LIS Cafe
Answer: (A)
SET-04-00 34 मोटोजीपी इंडिया के लिए कंपनी ने निम्न में से किस अभिनेता को अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है?
(क) सलमान खान
(ख) जॉन अब्राहम
(ग) आमिर खान
(घ) अजय देवगन
View Answer @ LIS Cafe
Answer: (B)
SET-04-00 35 अमेरिका ने चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच किस देश को पहली बार हथियार बेचने को मंज़ूरी दे दी है?
(क) भारत
(ख) पाकिस्तान
(ग) जापान
(घ) ताइवान
View Answer @ LIS Cafe
Answer: (D)
SET-04-00 36 आईआईटी रुड़की ने किस राज्य के लिए भूकंप पूर्व चेतावनी (EEW) मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?
(क) बिहार
(ख) दिल्ली
(ग) उत्तराखंड
(घ) पंजाब
View Answer @ LIS Cafe
Answer: (C)
SET-04-00 37 निम्न में से किस देश के पर्वतारोही शहरोज काशिफ दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी K2 के शिखर पर पहुंचने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए हैं?
(क) बांग्लादेश
(ख) पाकिस्तान
(ग) ईरान
(घ) इराक
View Answer @ LIS Cafe
Answer: (B)
SET-04-00 38 आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने स्कूली शिक्षा के लिए ‘समग्र शिक्षा योजना’ (Samagra Shiksha Scheme) को अगले कितने वर्षों तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है?
(क) दस वर्ष
(ख) सात वर्ष
(ग) चार वर्ष
(घ) पांच वर्ष
View Answer @ LIS Cafe
Answer: (D)
SET-04-00 39 हाल ही में किस मंत्रालय ने ई-जेल परियोजना के लिये राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 99.49 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की है?
(क) गृह मंत्रालय
(ख) रक्षा मंत्रालय
(ग) वित्त मंत्रालय
(घ) स्वास्थ्य मंत्रालय
View Answer @ LIS Cafe
Answer: (A)
SET-04-00 40 आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने 06 अगस्त 2021 को रिवर्स रेपो रेट को कितने प्रतिशत पर बरकरार रखने का फैसला किया है?
(क) 5.35 प्रतिशत
(ख) 3.35 प्रतिशत
(ग) 4.35 प्रतिशत
(घ) 2.35 प्रतिशत
View Answer @ LIS Cafe
Answer: (B)
0 Comments