01 शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा के सम्बन्ध में आपके विचार में ?
(A) शिक्षकों का यूनियन होना चाहिए
(B) शिक्षकों के अधिकारों का सम्मान हमेशा से होता रहा है
(C) शिक्षक के अधिकारों की रक्षा समाज की जिम्मेदारी है
(D) शिक्षक अधिकार एक्ट होना चाहिए
02 यदि कोई छात्र अध्यापक के निरन्तर प्रयास के बावजूद बार-बार कक्षा में फेल हो रहा है तो इसका सम्भावित कारण हो सकता है ?
(A) छात्र की बुद्धि औसत से बहुत नीचे होना
(B) अभिभावकों का उस पर ध्यान न देना
(C) छात्र का उद्दण्ड होना
(D) ये सभी
03 आजकल स्कूलों में अधिक बल दिया जाता है ?
(A) सूचनाओं को रटवाने पर
(B) परीक्षा पास करवाने पर
(C) छात्रों में ज्ञान के संग्रह पर
(D) विज्ञान विषयों के शिक्षण पर
04 अच्छे पारिवारिक परिवेश वाले बच्चे ही आगे बढ़ पाते हैं इस संदर्भ में आपका मत है कि :
(A) इनके बच्चों में सभी सुख-सुविधाएं मौजूद रहती हैं
(B) इनके बच्चों के ऊपर कोई बोझ नहीं रहता
(C) अच्छे पारिवारिक परिवेश में क्लेश नहीं मिलता
(D) इनके बच्चे अच्छे लोगों के संपर्क में रहता हैं
05 यदि शिक्षक कहे कि मैं जो करता हूँ उसकी और ध्यान मत दो, मैं जो कहता हूँ उस पर आचरण करो तो समाज पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा ?
(A) शिक्षक पर संदेह होगा
(B) समाज शिक्षक का अनुसरण करेगा
(C) समाज दिशाहीन हो जायेगा
(D) वह शिक्षक कहलाने के लायक है
06 "शिक्षक की कथनी और करनी में भेद नहीं होना चाहिए" यह कथन किसका है ?
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) महात्मा गाँधी
(C) जाकिर हुसैन
(D) मदनमोहन मालवीय
07 कक्षा में छात्र/छात्राओं का ध्यान विकसित करने के लिए आप ?
(A) छात्र/छात्राओं में जिज्ञासा का विकास करेंगे
(B) बच्चों को कहानियां सुनायेंगे
(C) भाषण ठीक प्रकार से तैयार करेंगे
(D) कक्षा में जोर से बोलेंगे
08 प्राचीन काल में औपचारिक शिक्षा का स्वरूप था ?
(A) बौद्धिक कौशल का विकास
(B) धार्मिक संस्कारों का ज्ञान
(C) मानव मूल्यों का संप्रेषण
(D) व्यावसायिक शिक्षा
09 आपके विचार से शिक्षा में हो रहे ह्रास को रोकने के लिए आवश्यक है ?
(A) विद्यालय में पुलिस की व्यवस्था की जाए
(B) विद्यालय में खेल की समुचित व्यवस्था की जाए
(C) छात्र/छात्राओं में गृह कार्य के प्रति अभिभावक की जागरूकता
(D) अध्यापकों द्वारा नियमित कक्षा-शिक्षण
10 शिक्षण में भिन्न भिन्न शिक्षण-विधि का प्रयोग करने से क्या होता है ?
(A) छात्रों का ध्यान केंद्रित रहता है
(B) छात्रों को भली प्रकार समझ में आता है
(C) कक्षा की पढ़ाई रोचक बन जाती है
(D) ये सभी
11 एक अध्यापक का श्रेष्ठतम गुण है ?
(A) अध्यापन के प्रति पूर्ण समर्पण
(B) अध्यापक के प्रति उच्च चरित्र
(C) अध्यापक के प्रति उच्च विचार
(D) अध्यापक की धर्मनिरपेक्षता
12 कक्षा में सम्प्रेषण की सबसे शक्तिशाली बाधा है ?
(A) बाहरी हस्तक्षेप
(B) शिक्षण सामग्री का आभाव
(C) शिक्षक के स्तर पर भ्रांति
(D) कक्षा में शोरगुल
13 विद्यालय में कार्यानुभव के अन्तगर्त नर्सरी तैयार करानी है किन्तु छात्र काम करने से कतरा रहे हैं तो आप उन्हें ?
(A) अपने कठोर अनुशासन के बल पर काम करने को विवश करेंगे
(B) स्वतंत्र छोड़ देंगे
(C) स्वयं कार्य में भाग लेकर प्रेरित करेंगे
(D) सामाजिक कार्य पर प्रभावात्मक भाषण देंगे
14 गणित शिक्षण के लिए निम्न में से कौन-सी सम्प्रेषण रणनीति सर्वाधिक उपयुक्त है ?
(A) निरन्तर गद्य रणनीति
(B) निर्णय तालिका
(C) अल्गोरिथम
(D) स्वन्वेषन रणनीति
15 अध्यापक संगठन का दायित्व होना चाहिए ?
(A) शिक्षकों तथा सरकार के बीच मध्यस्थ बनकर काम करना
(B) शिक्षकों की समस्या पर विचार करना तथा उन्हें दूर करने का प्रयास करना
(C) हड़तालों एवं रैलियों का आयोजन करना
(D) सरकार पर दबाव डालना
16. पढ़ाते समय कक्षा में अध्यापक का विश्वास कब डगमगाता है ?
(A) जब वह छात्रों की रूचि को बढ़ाने के लिए युक्तियों का प्रयोग नहीं करता
(B) जब उसकी छात्रों पर पकड़ नहीं होती है
(C) जब वह पाठ की की पूरी तयारी करके कक्षा में नहीं आता
(D) ये सभी
17 अध्यापकों के सुझाव के बावजूद कोई अपनी स्वच्छता का ध्यान नहीं रखता है, तो अध्यापक को चाहिए कि वह ?
(A) छात्र को अर्थ दण्ड दे
(B) उसके अभिभावक को सूचित करे
(C) कारण का पता करे
(D) अन्य छात्रों के समक्ष उसे शर्मिंदा करे
18 आपके छोटे भाई-बहन समय का सही उपयोग नहीं करते हैं तथा पढ़ने के समय टी. वी. देखने हैं आप ?
(A) उन्हें देखने से मन करेंगे
(B) उन्हें समझायेंगे कि समय का सदुपयोग करें
(C) उन्हें समझायेंगे कि समय का सदुपयोग करें
(D) उन्हें समझायेंगे कि पढ़ने के समय टी. वी. न देखें
19 शिक्षण व्यवसाय को अपनाने के पीछे निम्न में से एक को छोड़कर सभी कारण हो सकते हैं ?
(A) समाज सुधार की भावना
(B) स्वयं को एक अच्छे शिक्षक के रूप में स्थापित करने की लालसा
(C) सेवानिवृत्ति के बाद प्राप्त होने वाला लाभ
(D) छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास करने की इच्छा
20 छात्रों में बड़ों के प्रति आदर की भावना के विकास के लिए ?
(A) कक्षा में उपयुक्त उदाहरण देना चाहिए
(B) अभिभावकों को यह जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए
(C) आदर भाव के महत्त्व को बताना चाहिए
0 Comments